दोनों पारियों में शून्य पर आउट होकर 65 वर्ष पूर्व रिकार्ड की बराबरी की
किंग्सटन | वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज राजेंद्र चंद्रिका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की मगर अपने पहले ही टेस्ट मुकाबले में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जो 65 वर्ष पहले हुआ था। अपने इस कारनामे की वजह से उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में चंद्रिका शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में भी वो बिना खाते खोले ही आउट हो गए। दोनों ही पारियों में उन्हें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आउट किया। इस तरह अब वो वेस्टइंडीज के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो अपने पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए।
चद्रिका से पूर्व वर्ष 1950 में वेस्टइंडीज के स्पिनर और निचले क्रम के बल्लेबाज एल्फ वेलेंटाइन भी मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान अपनी दोनों पारियों में शू्न्य पर आउट हुए थे । इसके अलावा वो दुनिया के 40 वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जो अपने करियर के पहले ही टेस्ट मैच के दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुआ हो।