उच्च् शिक्षा में बड़े पैमाने पर फेरबदल

अतिरिक्त संचालक आईबी सिंह व पवैया का तबादला

ग्वालियर, विशेष संवाददाता। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने प्राचार्य व प्राध्यापक संवर्ग को बड़े पैमाने पर इधर से उधर किया है। गत रोज जारी तबादला सूची में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा आईबी सिंह को श्योपुर तथा विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर के प्राचार्य डॉ.डीआर पवैया को आलमपुर पदस्थ किया है। तबादला सूची से प्राध्यापकों में खलबली मची हुई है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में प्रदेशभर के करीब 944 प्राध्यापकों को स्थानांतरित किया है। जैसे ही तबादला सूची सामने आई प्राध्यापकों में खलबली मच गई। सूची में श्योपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.केएस सेंगर को अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, ग्वालियर भेजा है। विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डीआर पवैया को भिंड जिले के आलमपुर में पदस्थ किया है। इसी तरह विज्ञान महाविद्यालय से प्रो.राकेश कुशवाह, रामनिवास गुप्ता, अशोक चौहान समेत 23 प्राध्यापक स्थानांतरित किए हैं। इसी तरह केआरजी महाविद्यालय से ऊषा सिंह, कुसुम भदौरिया सहित 20 प्राध्यापकों को इधर से उधर किया है। एमएलबी महाविद्यालय से प्रा.के रत्नम, राजू वैद्य, महेन्द्र वैद्य को भी स्थानातंरित किया है। इस महाविद्यालय से भी 20 प्राध्यापकों को स्थानातंरित किए जाने की खबर है। पता चला है कि विभाग द्वारा मंगलवार या बुधवार को एक अन्य सूची जारी की जा सकती है।

Next Story