भारत 75 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि दर दर्ज कर सकता है: जेटली

भारत 75 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि दर दर्ज कर सकता है: जेटली
X

न्यूयॉर्क। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 7.5 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर से बी बेहतर दर हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि 7.5 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर बेहतरीन वृद्धि दर नहीं है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने और आने वाले दिनों में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का उच्चतर लक्ष्य तय करने को बेताब है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गत एक वर्ष में जो उपलब्ध्यिां हासिल की है, उनसे मैं बेहद खुश हूं हमारे अंदर एक नया आत्मविश्वास आ गया है हम इससे बेहतर भी कर सकते है । जेटली ने कहा, 'भारतीय अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता लगभग फिर से स्थापित हो गई है लेकिन मैं बार-बार कहता रहा हूं कि जहां हमारी सरकार का सवाल है तो उनमें जोश तो है ही साथ ही बेचैनी भी बहुत है क्योंकि हमारा मानना है कि 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर हमारी बेहतरीन संभावित आर्थिक वृद्धि दर नहीं है।' उन्होंने कहा 'हमारा मानना है कि हममें इससे बहुत बेहतर करने की क्षमता है।

Next Story