नकल करते छात्र ने शिक्षक पर तानी बंदूक

ग्वालियर। जेयू की बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए छात्र ने शिक्षक पर बंदूक तान दी। उसने जहां अपनी कॉपी को फाड़ दिया, वहीं बाद में घर से बंदूक लाकर शिक्षक पर तान दिया। बकिसी तरह दूसरे शिक्षकों व प्राचार्य ने मिलकर छात्र को समझाकर शांत कराया। इसके बाद प्राचार्य ने आरोपी छात्र की शिकायत पुलिस थाने में की। जानकारी के मुताबिक सेवढ़ा कॉलेज में छात्र राघवेन्द्र परिहार मंगलवार को बीएससी की परीक्षा में गाइड से खुलेआम नकल कर रहा था।
परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षक ने उसे नकल करने से कई बार मना किया। लेकिन छात्र ने शिक्षक की एक नहीं सुनी। जिस पर शिक्षक ने छात्र से गाइड छीनकर प्रकरण बना दिया। इस पर छात्र ने कॉलेज में हंगामा खड़ा कर गुस्से में अपनी कॉपी फाड़ दी और शिक्षक को जान से मारने की धमकी देकर चला गया। कुछ ही देर बाद छात्र अपने घर से बंदूक लेकर आया और शिक्षक पर तान दी। शिक्षकों द्वारा आरोपी छात्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

शा. कॉलेज आलमपुर में पकड़ी सामूहिक नकल
शासकीय कॉलेज आलमपुर में बुधवार को बीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में जेयू से पहुंचे उडऩदस्ते ने 15 छात्रों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। लेकिन अधिकांश परीक्षार्थियों म के हाथों में नकल देखकर सामूहिक नकल का मामला बनाकर जेयू प्रशासन को सौंपा दिया है। उधर पीताम्बरा कॉलेज में 4 व सेवढ़ा में 8 नकलची उडऩदस्ते ने पकड़े हैं। उडऩदस्ते ने कॉपियों का मिलान करने पर उत्तरों को समान पाया है। परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए कॉलेज के पास पर्याप्त स्टाफ भी नहीं था। जिसके चलते छात्रों ने जमकर नकल की। इस दौरान उडऩदस्ते ने नकल करते छात्रों को रंगे हाथों पकड़कर केन्द्राध्यक्ष के हवाले कर दिया। उडऩदस्ते ने इस मामले की रिपोर्ट कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक को सौंपी है।

नकल पर अंकुश के लिए मांगी रिकॉडिंग
जीवाजी विवि के सम्बद्ध कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं के दौरान नकल की शिकायतें मिलने के बाद विवि के परीक्षा नियंत्रक अविनाश तिवारी ने उन कॉलेजों की सीसीटीवी रिकॉडिंग मांगी है । जिनके यहां परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे हंै। और ऐसे कॉलेजों से स्पष्टीकरण मांगा है जिनके यहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।

Next Story