नेपाल में फिर आए भूकंप के झटके


काठमांडो | नेपाल में आए भयंकर भूकंप से हुई 9000 लोगों की मौत के करीब पांच सप्ताह बाद आज एक बार फिर नेपाल में भूकंप के झटके आए। इस भूकंप की तीव्रता लगभग चार मापी गई।
कल सुबह भी यहां भूकंप का झटका महसूस किया गया था। उसके लगभग 30 घंटे बाद आज सुबह करीब 10:48 पर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप का केन्द्र दोलखा जिला था। कल से लेकर आज तक भूकंप के बाद आने वाले झटकों में कमी आयी है।
गत 25 अप्रैल को आए भयंकर भूकंप के बाद से अभी तक राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र द्वारा करीब चार या उससे अधिक की तीव्रता वाले 294 भूकंप के झटके दर्ज किए जा चुके हैं। नेपाल में आए भयंकर भूकंप से लगभग 9000 लोगों की मौत होने के बाद पिछले पांच हफ्तों में काफी हद तक वहां का जन जीवन सामान्य हुआ है।

Next Story