उदयपुर-शालीमार ट्रेन में महिला का बैग छीना

महुगढ़ा स्टेशन पर हुई वारदात


गुना। उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के आरक्षित कोच में सवार महिला यात्री का बैग छीनने की घटना सामने आई है। घटना महूगढ़ा स्टेशन पर सोमवार रात की है, जहां ट्रेन रुकने पर बदमाश टे्रन में चढ़े और महिला का बैग छीनकर भाग निकले। बताया जाता है कि महिला यात्री कोलकाता से उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस के आरक्षित कोच एस-2 से यात्रा कर रही थी। ट्रेन सोमवार रात करीब 11.30 बजे महूगढ़ा स्टेशन पर रुकी, तभी अज्ञात बदमाश कोच के अंदर घुस गए। इस दौरान बदमाशों ने दरवाजे के समीप बर्थ पर बैठी महिला यात्री आशु वहाते के साथ छीनाझपटी कर दी। महिला के शोर मचाने पर बदमाश बैग छीनकर भाग निकले। कोच में सवार अन्य यात्रियों ने बताया कि घटना के वक्त ट्रेन में सुरक्षा के लिए एक भी जवान नजर नहीं आया। जबकि महूगढ़ा और रुठियाई स्टेशन पर रात के समय बदमाश चोरी व लूट की वारदातें करते आए हैं, जिसके बाद भी सुरक्षा के कदम डगमगाते ही नजर आ रहे हैं।
लगातार हो रहीं है वारदातें
ट्रेनों में चोरी व लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। खासकर, महूगढ़ा और रुठियाई स्टेशन पर रात के समय बदमाश सक्रिय होकर वारदातों को अंजाम देते हैं। मगर हाल ही में हुईं लूटपाट की वारदातों से लगता है कि बदमाशों ने दायरा बढ़ा लिया है। क्योंकि, कुछ दिन पहले बमोरी-गुनेरू स्टेशन पर बदमाशों ने दयोदय एक्सप्रेस को निशाना बनाया था। इसी तरह एक पखवाड़े पूर्व चौड़ाखेड़ी स्टेशन पर कोटा-दमोह पैसेंजर में बदमाश लूटपाट की वारदात कर चुके हैं। इस दौरान यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई थी।

Next Story