पूर्व सरपंच व सचिव पर योजनाओं में घपले का आरोप

जिलाधीश से की शिकायत, जांच की मांग

शिवपुरी। कोलारस विकासखंड की ग्राम पंचायत बेंहटा के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच व सचिव पर सरकारी योजनाओं में घालमेट का अरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। इस संबंध में श्रीपाल सिंह जाट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधीश को आवेदन सौंप कर बताया कि पूर्व सरपंच व सचिव के साथ सहायक सचिव एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं, जिन्होंने मिलकर दो केटल शेड मंजूर कराकर सरपंच पति के नाम पर 61552 व सरपंच के देवर 67000 रुपए की राशि आहरित की है। इसके अलावा वह न तो बीपीएल में आते हैं और न ही यह भूमिहीन हैं। वह 80 बीघा भूमि के मालिक हैं और कृषि मण्डी में खरीददारी का लायसेंस भी उनके नाम पर है।
अधूरे पड़े हैं कैटल शेड
शिकायत में बताया गया है कि ग्राम पंचायत बेंहटा में जिन लोगों को केटल शेड आवंटित हुए हैं, उन सभी का निर्माण अधूरा पड़ा है, जबकि इसके बदले में मिली पूरी राशि पूर्व सरपंच, सचिव व सहायक सचिव ने आहरित कर ली।
बोल्डर रोड निर्माण की राशि भी हड़पी
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सरपंच व सचिव ने इंजीनियर के साथ मिलकर बोल्डर रोड मुरम की स्वीकृति लेकर जो रोड बनाई है, उसकी करीब नौ लाख की राशि भी इन्होंने आपस में मिलकर बंदरबांट कर ली, जिसमें इंजीनियर ने भी निर्माण कार्य की स्वीकृति बताकर उसे पूरा होना दर्शा दिया। इसके अलावा भोला के खेत से बिसवीर के खेत तक सडक के नाम पर करीब 4 लाख 60 हजार रुपए एवं बिसवीर के खेत से रामजीलाल के खेत तक सड़क निर्मासा के नाम पर करीब 4 लाख 70 हजार रुपाए भी निकाले गए, लेकिन यह कार्य करीब दो लाख रुपए में पूरा कर दिया गया।
रपटा निर्माण में भी किया घपला
ग्राम पंचायत में धर्मपुरा रोड पर चेक रपटा निर्माण में भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया। इस रोड़ पर चेकडेम रपटा निर्माण से तीन रपटे बनाए गए, जिनकी स्वीकृत राशि एक लाख 10 हजार रुपए बताई गई है, जबकि रपटा आज अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। यहां आदिवासी बस्ती में शमशान घाट के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि भी आहरित की गई, लेकिन सरपंच व सचिव ने मिलकर इस शमशान घाट में महज दो चबूतरे, वह भी 10 से 15 फिट के निर्माण कर पूरा श्मशान घाट निर्मित होना बता दिया।

Next Story