पॉलीथिन का उपयोग हानिकारक: कुशवाहा

दतिया। प्लास्टिक बैग एवं पॉलीथिन का उपयोग करने से मानव जीवन व पशुओं को काफी हानि पहुंच रही है। हम सब को अपने परिवारों के हित में पॉलीथिन का उपयोग बंद करना होगा। यह बात पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्णा कुशवाहा ने पॉलीथिन उपयोग की रोकथाम हेतु आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही।
उन्होने कहा कि सब्जी, फल, दूध, दही, घी, मिठाई, गिलास में पानी, चाय, कोलडिंग, पेय पदाथों सहित अन्य का उपयोग प्लास्टिक व पॉलीथिन में करना तत्काल प्रभाव से बंद कर अपने स्वयं के थैलों व बर्तनों का उपयोग करें। यही आज के समय की आवश्यकता है। महिला एवं बाल कल्याण समाज सेवा समिति ने बुधवार को नगर के आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रं. 17 (प्रथम) पर पहुंचकर महिलाओं को जागरूक करने हेतु बैठक आयोजित कर प्लास्टिक बैग एवं पॉलीथिन का उपयोग करने से होने वाली हानियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।जागरूकता बैठक का संचालन मोहनी सक्सैना द्वारा किया गया। अवसर पर सीमा रावत, श्रीमती रंजना प्रजापति, जयदेवी सविता, कमला प्रजापति, कमला पटवा, राजकुमारी वर्मा सहित प्रमुख महिलाऐं उपस्थित रहीं।

Next Story