पुलिस ने युवक को घर में घुसकर जूते-चप्पलों से पीटा

मुरैना। सुमावली कस्बा निवासी एक युवक को पुलिस ने उसके पड़ोसी के कहने पर घर में घुसकर जूते-चप्पलों से बेरहमी से पीटा जिससे उसकी पीठ में चोटों के निशान आए हैं। घटना का कारण पुलिस की मारपीट का शिकार हुए युवक छुन्ना उर्फ सुरेन्द्र सिंह गुर्जर व उसके पडोसी के बच्चे के बीच स्कूल में टिफिन से खाना खाने पर हुये मामूली विवाद की शिकायत पर पुलिस में इतना उबाल आया कि घर में घुस गई और उसकी जबरजस्त मारपीट कर दी। पीडि़त युवक ने आज पुलिस अधीक्षक को अपने शरीर में आईं चोटें बताते हुये दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। छुन्ना उर्फ सुरेन्द्र सिंह पुत्र रघुवर सिंह गुर्जर ने अपने आवेदन में बताया कि 18 जुलाई को सुमावली थाने के एएसआई हरनारायण दौहरे, अमर सिंह राजावत तथा आरक्षक गंभीर सिंह, अटल शर्मा, रामजीलाल आदि गोलपाडा मोहल्ला उसके घर पहुंचे और महिलाओं के सामने अश्लील गालियां देते हुये चप्पल-जूतों से पीटते हुये थाने ले गये, जहां उसकी डण्डे, बेल्ट, हंटरों से सामूहिक रूप से पीटते हुये हवालात में बंद कर दिया। दूसरे दिन मारपीट व घर में घुसकर गाली-गलौज का मामला दर्ज कर जौरा न्यायालय में पेश किया, जहां से वह जमानत पर छूटकर आया है। पीडि़त छुन्ना से पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार की।

Next Story