यूपीए सरकार ने आतंकवाद पर देश को कमजोर किया : राजनाथ

यूपीए सरकार ने आतंकवाद पर देश को कमजोर किया : राजनाथ

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली देश की पिछली यूपीए सरकार के तत्‍कालीन गृह मंत्री ने 2013 में हिन्‍दू आतंकवाद जैसी शब्‍दावली प्रयोग करके आतंकवाद से जारी जंग को कमजोर करने का काम किया है।
केन्द्र सरकार ने आंतकवाद की चुनौतियों को स्वीकार करके, इसका मजबूती से मुकाबला करने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए गृह मंत्री सिंह ने कहा कि आतंकवाद देश के लिए गंभीर समस्या बन चुका है, लेकिन सरकार आतंकियों के साथ सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है। लेकिन अफसोस यह भी है कि एक तरफ तो ऐसी घटनाओं का मुकाबला करते हुए देश के जवान अपनी जान गवां रहे हैं, वही दूसरी तरह हमारे ही सांसद इस गंभीर मुददे पर चर्चा करने की जगह संसद में शोरशराबा करते नजर आते हैं।

Next Story