प्रमुख सचिव ने किया शालाओं का निरीक्षण

मुरैना। म.प्र. शासन के प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग प्रमोद अग्रवाल ने शनिवार को जिले के मुरैना, जौरा, कैलारस, पहाडग़ढ़ व सबलगढ़ विकासखण्डों के क्षेत्रों का दौरा कर करीब एक दर्जन शालाओं का निरीक्षण 'स्कूल चले हमÓ अभियान के तहत करते हुये शालाओं की स्थिति तथा बच्चों की कम उपस्थिति पर असंतोष व्यक्त किया।
प्रमुख सचिव अग्रवाल ने ग्राम देवरी, सिहोरी, तालकापुरा, वरहाना, नदपुरा, पठानपुरा, डिडोखर, तिंतोखर, कस्तूरबा कन्या छात्रावास कैलारस व मॉडल स्कूल जौरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रमुख सचिव ने प्रत्येक स्कूल में व्ही.आर. रजिस्टर (भिलेज एज्युकेशन रजिस्टर) का अवलोकन करना चाहा, किन्तु किसी विद्यालय में व्ही आर रजिस्टर व प्रपत्र-3 का अवलोकन नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि स्कूल चले हम अभियान में शिक्षा विभाग द्वारा प्रॉपर तरीके से मॉनीटङ्क्षरग कार्य नहीं किया गया इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में सर्वे के दौरान देखा कि कुल कितने बच्चे विद्यालय में दाखिल होने चाहिए थे और शाला में कितने बच्चे दाखिल हुए हैं इस प्रकार की प्रवेश पंजी का भी अवलोकन किया। सर्वे सूची और स्कूल में दाखिल सूची से छूटे हुये बच्चे कहां है प्रवेश क्यों नहीं, शेष बच्चे बाहर है तो कैसे और क्यों।प्रमुख सचिव ने प्रत्येक स्कूल में बच्चों की प्रवेश पंजी का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने शौचालय, मध्याह्न भोजन, गणवेश, पाठ्य पुस्तक आदि की जानकारी प्राप्त की। प्रमुख सचिव श्री अग्रवाल ने कस्तूरबा कन्या आश्रम के बाजू में नवनिर्मित बिल्ंिडग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में भवन में फिनीङ्क्षशग कार्य अच्छा न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए पीआईयू अहिरवार को ठेकेदार के विरुद्ध चार्जशीट तैयार करने की बात कही। उन्होंने मॉडल स्कूल जौरा का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, एसडीएम सबलगढ़ अजय कटेसरिया, जिला शिक्षाधिकारी डॉ. आर.एन. नीखरा आदि अधिकारी मौजूद थे।

Next Story