उज्बेकिस्तान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ब्रिक्स बैठक में लेंगे हिस्सा

उज्बेकिस्तान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ब्रिक्स बैठक में लेंगे हिस्सा
X

ताशकंद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य एशियाई देशों और रूस की नौ दिवसीय यात्रा के पहले चरण में आज उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंचे। उनकी यात्रा का मकसद ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने के अलावा इस क्षेत्र के देशों के साथ रणनीतिक,आर्थिक एवं ऊर्जा संबंध मजबूत करना है। हवाई अडडे पर उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत मीरोमोनोविच मिर्जीयोयेव ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
मोदी ने ताशकंद पहुंचने के तुरंत बाद अंग्रेजी और उज्बेक भाषा में ट्वीट किया कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उज्बेकिस्तान से मोदी मंगलवार को कजाखस्तान के लिए रवाना होंगे। वह आठ जुलाई को रूस जाएंगे। दस जुलाई को उन्हें तुर्कमेनिस्तान जाना है। वह 11 जुलाई को किर्गिस्तान तथा 12 जुलाई को ताजिकिस्तान में होंगे। ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन रूस के उफा में हो रहा है। एससीओ छह देशों यानी चीन, रूस, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान का समूह है,जिसमें भारत को बतौर पूर्ण सदस्य शामिल किया जा सकता है।

Next Story