भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया, श्रृंखला 3-2 से जीती
बेंगलुरु। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और थिरुस कामिनी (62) और दीप्ति शर्मा (44) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां न्यूजीलैंड को 136 गेंदें शेष रहते हुए नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीत ली। न्यूजीलैंड ने भारत को 119 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने केवल 1 विकेट के नुकसान पर 27.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया। भारत की तरफ से एकमात्र विकेट स्मृति मदाना का गिरा, जिन्होंने 13 रन बनाये। स्मृति को नीलसन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद थिरुस कामिनी और दीप्ति शर्मा ने कोई नुकसान नहीं होने दिया और टीम को जीत दिला दी।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवरों में सभी विकेट खोकर 118 रन बनाये। न्यूजीलैंड की तरफ से केवव सूजी बेस्ट 42, सोफी डिवाइन 18 और अन्ना पीटरसन ने 22 रन बनाये। न्यूजीलैंड की सात बल्लेबाज तो दहाई तक भी नहीं पहुंच सकीं। भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड और दीप्ति शर्मा ने 2-2 व एकता बिष्ट और हरमनप्रीत कौर ने 1-1 विकेट लिया।