भूकंप के झटके से फिर हिला नेपाल

काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज सुबह भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए । इसके कारण लोग घबरा कर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए ।
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप का झटका स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई। इसका केंद्र काठमांडू में था। इससे पूर्व राजधानी के कीर्तिपुर इलाके में सुबह चार बजकर बीस मिनट पर 3.7 तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घबराहट में अपने घरों से बाहर निकल आए । सोमवार को भी यहां भूकंप का झटका महसूस किया गया था जिसके कारण लोग काफी डरे हुए हैं।
जानकारी हो कि पच्चीस अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से देश में चार से अधिक तीव्रता वाले भूकंप के कुल सौ झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप में करीब नौ हजार लोग मारे गए थे।

Next Story