पुलेला गोपीचंद निखारेंगे प्रदेश की बैडमिंटन प्रतिभाओं को
हेमंत शर्मा / ग्वालियर। प्रशिक्षण के लिए लम्बे समय से बाट जोह रहे प्रदेश व ग्वालियर शहर के बैडमिंटन खिलाडिय़ों को राज्य सरकार जल्द ही विशेष उपहार देने जा रही है। राज्य सरकार द्वारा ग्वालियर में बैडमिंटन अकादमी जल्द ही शुरू की जाएगी, जिसमें पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी एवं देश के लिए प्रतिभाओं को तरासने वाले बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं को निखारने का काम करेंगे। सूत्रों की मानें तो श्री गोपीचंद से प्रशिक्षण के लिए अनुबंध व शर्तों आदि की बात लगभग तय हो चुकी है, जिसमें उनकी व्यस्तताओं को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण का हर महीने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर स्थित म.प्र. बैडमिंटन अकादमी में श्री गोपीचंद के अलावा दो सहायक कोच भी होंगे, जो अकादमी में ही रहकर बच्चों को बैडमिंटन की बारीकियां सिखाएंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013-14 में श्री गोपीचंद की व्यस्तताओं के चलते अकादमी पर ताला लग गया था। इस कारण अनेक खिलाड़ी अपने घर पहुंच गए थे तो कुछ खिलाड़ी हैदरवाद स्थित गोपीचंद जी की अकादमी मेंं भी रहे, जिसका लाभ नि:सदेह म.प्र. के सौरभ, समीर एवं श्रेयांशी को मिला। उन्होंने अपनी पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बनाई और म.प्र. का गौरव बढय़ा।
24 खिलाडिय़ों का हुआ है चयन
ग्वालियर स्थित म.प्र. बैडमिटन अकादमी में राज्य के होनहार खिलाडिय़ों को निखारने के लिए 24 सीटें हैं, जिसमें 16 सीट लड़कों और आठ सीट लड़कियों के लिए हैं। उल्लेखनीय है कि 30 मई 2015 को ग्वालियर में हुई चयन स्पर्धा में आठ से 13 वर्ष तक के 468 खिलाडिय़ों ने श्री गोपीचंद को अपना हुनर दिखाया था, जिसमें लगभग एक सैकड़ा छात्र शहर के ही थे। सूत्रों की मानें तो श्री गोपीचंद ने इनमें से 24 खिलाडिय़ों का चयन कर लिया है। जब वह अकादमी से जुड़ेंगे, तब चयनित खिलाडिय़ों की सूची फाइनल की जाएगी।
क्या खास है बैडमिंटन अकादमी में
कम्पू जिला खेल परिसर अकादमी में चार पै्रक्टिस कोर्ट के अलावा दो अतर्राष्ट्रीय स्तर के कोर्ट हैं, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं खेल युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आठ सितम्बर 2013 को किया था। अकादमी में स्थित अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में शानदार दर्शक दीर्घा भी है, जिसमें लगभग 800 दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा अकादमी में खिलाडिय़ों के लिए अत्याधुनिक व्यायामशाला, मेडीकल रूम, स्टोर रूम, दो चैजिंग रूम, परिणाम रूम, कमेन्ट्री रूम, मुख्य कोच एवं दो सहायक कोच के लिए विशेष रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा अकादमी में रहने वाले खिलाडिय़ों के लिए रहने एवं खाने की व्यवस्था भी रहेगी।
इन्होंने कहा
मध्यप्रदेश की ग्वालियर स्थित बैडमिंटन अकादमी लगभग अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी, जिसमें पुलेला गोपीचंद के अलावा उनके द्वारा नियुक्त दो सहायक कोच भी होंगे, जो प्रदेश की बैडमिंटन प्रतिभाओं को निखारने का काम करेंगे।
यशोधरा राजे सिंधिया
मंत्री, खेल एवं युवक कल्याण विभाग
मध्यप्रदेश शासन