योजनाओं के क्रियान्वयन के मुद्दे कोटाल गए प्रभारी मंत्री

अशोकनगर | पंचायत और ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, सहाकारिता एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव सोमवार को जिले के प्रवास पर आए। जहां विश्राम गृह में पत्रकारों ने जिले में संचालित हो रहीं शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य सवाल किए। जिनमें से श्री भार्गव ज्यादातर सवालों के जबाव टाल गए।
जिले में मुख्यमंत्री नलजल योजना के नाम पर ग्रामीणों की राशि एक साल से पहले जमा करा ली गई है मगर आज तक इस योजना का क्रियान्वयन नही हुआ है। इस सबाल के जबाव में श्री भार्गव ने कहा कि इस संबंध में लिखित रूप से शिकायत करें। वहीं डीएफओ को फोन करने के मामले में श्री भार्गव ने कहा कि हां! मैंने एसडीएम के मोबाइल से डीएफओ से बातचीत की थी। उस समय कुछ कारपेंटरोंं ने इस आशय की शिकायत की थी कि डीएफओ ने उनके कल, पर्जे उठा लिए हैं। श्री भार्गव को पत्रकारों ने स्कूल शिक्षा, उघोग जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि श्री भार्गव जिले में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेने के लिए आए हुए हैं।

Next Story