उकावद में पीडि़तों को प्रदान की सहायता

गुना। म्याना के अन्तर्गत आने वाले गॉव उकावद में प्राकृतिक आपदा आ गयी थी, जिससे हजारों लोग बेघर हो गये, उनके पास इस आपदा का सामना करने के लिये न तो सिर पर छत है और न ही पहनने व ओडऩे को कपड़े। यहॉ तक की उन लोगो का पूरा अनाज बाड़ में बह गया और उनके पास खाने की व्यवस्था भी नही रह गयी है ।
हमारे गुना के कुछ सामाजिक संगठनों के सदस्यों को पता लगा तो बिना देर किये हुये वे अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों व अन्य लोगो को लेकर सहायता के लिये दौड़ पड़े और जो यथा संभव हो पाया वो उन आपदा प्रभावित लोगों के लिये किया और आगे भी सहायता के लिये तत्पर रहने का भरोसा जताया । इसी क्रम में राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक चेतन भार्गव, प्रमोद दुबे (एडवोकेट) संतोष सोनी (आरके ज्वेलर्स), जयमंडल यादव-अशोकनगर से , श्रीमति कविता सोनी, श्रीमति विमला दुबे, लखन शर्मा, रिंकू रघुवंशी, एवं कई अन्य साथी भी मदद के लिये दौड़ पड़े । आज उन्होने वहॉ जाकर उन लोगो के हालचाल पूछे व उनकी हिम्मत बड़ाई और उनके लिये जो सामग्री साथ लाये थे उसका घर घर जाकर वितरण किया कि किसको किस चीज की कमी है । आज इन लोगों ने घर - घर जाकर बिछाने के लिये 50 परिवारों को चटाई, भोजन के पैकेट, और उन लोगों को पहनने के लिये कपड़े वितरित किये । इस कार्य में हमारे प्रमोद दुबे (एडवोकेट) संतोष सोनी(आरके ज्वेलर्स), लखन शर्मा का विशेष सहयोग रहा जिन्होने ने अपना पूरा प्रयास किया कि कैसे मदद जुटाई जाये और इन लोगों की मेहनत का परिणाम है कि हम लोग इन आपदा प्रभावित लोगों के कुछ काम आ सके ।

Next Story