उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी
सोल। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने सीमा के पास लाउडस्पीकर के जरिए दुष्प्रचार बंद नहीं किया तो वह युद्ध सैन्य कार्रवाई का कदम उठाएगा। इस चेतावनी के बाद दक्षिण कोरियाई सेना अधिकतम चौकसी बरत रही है।
उत्तर कोरियाई पीपुल्स आर्मी (केपीए) ने कहा कि अग्रिम चौकी पर तैनात सैनिक समयसीमा से पहले युद्धकाल की तैयारी की स्थिति में चले गए हैं। सोल में थिंक टैंक ने कहा पहले की बातचीत के तौर तरीकों और रणनीति को देखते हुए उत्तर कोरिया सैन्य कार्रवाई का कदम उठाएगा, इसकी संभावना बहुत कम है।
थिंक टैंक का कहना है कि बहरहाल, किम जांग-उन की नीति के बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल है और हमले की उत्तर कोरिया की धमकी को खारिज भी नहीं किया जा सकता।
जानकारी हो कि दोनों कोरियाई देशों में गत 65 वर्षों से टकराव चल रहा है। 1950-53 संघर्ष का अंत युद्धविराम से हुआ लेकिन इसे औपचारिक रूप नहीं दिया गया।
वहीं, संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया ने कहा है कि अगर दक्षिण कोरिया अपना दुष्प्रचार बंद नहीं करेगा तो कड़ा सैन्य जवाब दिया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र में प्योंगयोंग के स्थायी उप प्रतिनिधि एन म्योंग हुन ने संवाददाताओं से कहा कि अगर दक्षिण कोरिया हमारी चेतावनी पर ध्यान नहीं देगा तो हमारी सेना का जवाब बहुत कठोर होगा।