देव दूत बनी महिला आरक्षक
सड़क पर कराया महिला का प्रसव, नवजात शिशु को पिलाया अपना दूध
ग्वालियर। अपनी ड्यूटी पर जा रही एक महिला आरक्षक को आज सुबह करीब 8.30 बजे महाराज बाड़ा स्थित पुलिस चौकी के पास सड़क पर पड़ी एक गर्भवती महिला की दर्द भरी चीख सुनाई दी तो वह तत्काल रुक गई। महिला आरक्षक ने मानवता की मिसाल प्रस्तुत करते हुए न केवल गर्भवती महिला का सड़क पर ही सफलता पूर्वक प्रसव कराया बल्कि उसके नवजात शिशु को अपने आंचल का दूध भी पिलाया।
जानकारी के अनुसार कचरा बीनकर गुजारा करने वाली बाबू नाम की एक महिला रविवार को सुबह महाराज बाड़ा स्थित पुलिस चौकी के समीप प्रसव पीड़ा से कराह रही थी, तभी ड्यूटी के लिए जा रही महिला आरक्षक गुलाब की नजर इस गर्भवती महिला पर पड़ी तो उसनेे मानवता का परिचय देते हुए वहां मौजूद महिलाओं की मदद से कचरा बीनने वाली इस गर्भवती महिला का सड़क पर ही सफलता पूर्वक कराया और उसके नवजात शिशु को अपने आंचल से लगाकर दूध भी पिलाया। इसके बाद महिला आरक्षक ने 108 एम्बुलेंस की मदद से जच्चा व बच्चा को कमलाराजा अस्पताल पहुंचाया और नवजात शिशु के लिए वस्त्रों की व्यवस्था भी कराई।
एसपी करेंगे महिला आरक्षक को पुरस्कृत
प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का सफलता पूर्वक प्रसव कराकर महिला आरक्षक ने जो मानवता की मिसाल प्रस्तुत की है, उसके लिए एसपी स्वतंत्रता दिवस पर उक्त महिला आरक्षक को पुरस्कृत करेंगे।