दिन दहाड़े गोली मारकर दो की हत्या

*हत्यारोपियों के घर तोड़ फोड़, आगजनी व मारपीट
*बड़ागांव में बाजार बंद, नगर में दहशत

झांसी। बड़ागांव कस्बे में बस स्टैण्ड पर आज दिन दहाड़े भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में एक जनरल स्टोर की दुकान पर दो युवकों की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गयी जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गयी और देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि समीपवर्ती ग्राम बचावली थाना बड़ागांव का संजय यादव पुत्र महेश यादव, उम्र 22 वर्ष व रानू यादव पुत्र गोपाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी बसोवा थाना-ओरछा जिला टीकमगढ़ बस स्टैन्ड पर स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान से सामान ले रहे थे, उसी बीच तीन अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल से सवार होकर आये और फिल्मी स्टाइल में अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। हमलावर मौके से फरार हो गये। यह घटना आज दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी धर्मवीर यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी।
सूचना पाकर एस.एस.पी. किरण एस, एसपी सिटी, झांसी सीओ सिटी, कल्यान सिंह एवं आस-पास के थानों की पुलिस सहित पीएसी बल मौके पर बुलाया गया। घटना की जानकारी होते ही परिवारीजनों सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचे और दुकानों की तोडफ़ोड़ शुरु कर दी, जिससे बाजार में और लोगों में दहशत फैल गयी। तोडफ़ोड़ आगजनी और मारपीट के दौरान आस-पास के क्षेत्रों से आयी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। आला अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर उपद्रवियों को खदेड़कर स्थिति काबू में की गई। देर शाम तक बड़ागांव के बस स्टैन्ड सहित पूरा बाजार व नगर पुलिस छावनी बना रहा। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना की रिपोर्ट मृतक के चाचा मोतीलाल यादव ने कैलाश राजपूत, सोमवीर कुशवाहा, रोहित यादव व रिंकू के खिलाफ दर्ज कराई। पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुट गयी।
मृतकों के घर मचा कोहराम
मृतक संजय यादव घर का इकलौता वारिस था। मृतक के पिता की पूर्व में हुये एक हादसे में मौत हो चुकी थी। परिवार की उम्मीदें संजय पर ही टिकी थीं। जैसे इस घटना की सूचना घर पहुंची तो मृतक की मां और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस घटना से पूरे बचावली में कोहराम मचा है, लोग स्तब्ध और आक्रोशित हैं।

घटना को खनिज माफियाओं की वर्चस्व की जंग से जोड़ा जा रहा
लोगों के अनुसार मृतकों में व आरोपियों में बालू सप्लाई को लेकर हमेशा होड़ लगी रहती थी, जिसके कारण इन लोगों का पूर्व में भी कई बार झगड़ा हो चुका था यह घटना इसी का परिणाम बताई जा रही है।
पुलिस सतर्क रहती तो शायद न होती यह घटना
आम लोगों में यह चर्चा है कि बड़ागांव कस्बे का बस स्टैण्ड खनिज की मंडी बन चुका है। यहां पर प्रतिदिन दर्जनों टै्रक्टर बालू से लदे खड़े रहते हैं। उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद भी बड़ागांव थाने की पुलिस व खनिज विभाग के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
आरोपी के घर की गयी तोडफ़ोड़ व आगजनी
बताया जाता है कि लोगों ने गुस्से में आकर हत्यारोपी कैलाश राजपूत के मकान में तोडफ़ोड़ करते हुये पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने की सूचना पाकर दमकल की गाडिय़ां दो घंटे बाद मौके पर पहुंची और आग बुझाई।
कस्बे में कई जगह हुआ उपद्रव
मजपटिया निवासी प्रभूदयाल कुशवाहा के यहां घर में घुसकर तोडफ़ोड़ कर आग लगाने की कोशिश की व महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। नगर के मनोनीत पार्षदपति सहित दुकानदारों के साथ मारपीट की गयी।

Next Story