दिल्ली में हो सकता है आतंकी हमला
नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों सुरक्षा बल विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। ऐसी खुफिया जानकारी मिली है कि 9 संदिग्ध आतंकी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गड़बड़ी फैलाने के लिए दिल्ली में पहले ही प्रवेश कर चुके हैं। इसके मद्देनजर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस आतंकियों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक मौजूद है, जिसमें आरडीएक्स और डेटोनेटर भी हैं। सरकार ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को राजधानी में सर्तकता बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
गुरदासपुर में हाल में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।
खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, ये 9 आतंकी तीन महीने पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि गृह मंत्रालय में शनिवार को हुई रुटीन मीटिंग में सभी खुफिया एजेंसियों ने एक-दूसरे से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया। इस मीटिंग में यह तय किया गया कि आतंकी गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।
हालांकि इस सूचना के बारे में एक उच्चस्तरीय खुफिया अधिकारी से पूछे जाने पर ना तो उन्होंने इसकी पुष्टि की और ना ही खारिज किया। हालांकि राष्ट्रीय दिवस खासतौर से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा एजेंसिया वैसे ही सतर्कता बरतती है। फिलहाल वे उन 9 आतंकियों की तलाश में हैं जो आरडीएक्स और दूसरे विस्फोटक सामग्रियों के साथ एक बार फिर दिल्ली को दहलाने की तैयारी में हैं।