दोहरे हत्याकांड के बाद व्यापारियों में दहशत

दूसरे दिन भी बंद रहा बड़ागांव कस्बे का बाजार


झांसी। बड़ागांव कस्बे में दोहरे हत्याकांड के बाद दूसरे दिन भी व्यापारियों व जनता में दहशत रही। आज भी दहशत के कारण व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान व दुकानें नहीं खोलीं। पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि बड़ागांव में पुलिस बल बढ़ाया जाए जिससे दहशत का माहौल समाप्त हो सके व व्यापारियों में सुरक्षा की भावना पुन: लौट सके।
बड़ागांव कस्बे में हुए दोहरे हत्याकांड के मद्देनजर यद्यपि प्रशासन ने एक ट्रक पीएसी तैनात की है लेकिन व्यापारी अपने को सुरक्षित होने का विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। कल हत्याकांड के बाद तोडफ़ोड़ मारपीट व आगजनी की घटना से आम व्यापारी भी दहशत में हैं जिसे हत्याकांड से कोई लेना देना हैं। दुकानें बंद होने से आज भी लोगों को रोजमर्रा की चीजें नहीं मिल सकी।
उधर प्रशासन की ओर से भी बाजार खुलवाने की कोई पहल नहीं की गई। न ही व्यापारियों से कोई बात की गई। व्यापार मंडल के पदाधिकारी व अन्य दुकानदारों का कहना है कि उन्होने प्रतिष्ठान खोले व दहशत फैलाने वालों ने तोड़ फोड़ कर दी तो कौन जिम्मेदार होगा। इसके अलावा बड़ागांव कस्बे के पीताम्बरा हार्डवेयर के मालिक कैलाश खुर्द के लड़कों को पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से ले गई थी जो आज तक घर वापस नहीं पहुंचे इसलिए पूरा परिवार दिन भर परेशान व चिंतित रहा। व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि पीताम्बरा हार्डवेयर के मालिक के बच्चों को पुलिस सुरक्षित उनके घर भिजवाए।
बड़ागांव में आज बस स्टैण्ड पर बिना नंबर की एक टीवीएस मोटरसाइकिल लावारिस हालत में खड़ी मिली जिसे आज बड़ागांव पुलिस थाने ले गई। इस संबंध में नगरवासियों व व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि वह पहल करके पूर्ण सुरक्षा के साथ बाजार खुलवाया जाएं व स्थिति को सामान्य बनाने की पहल की जाए।

Next Story