उत्तरी कश्मीर के तंगधार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

उत्तरी कश्मीर के तंगधार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
X

जम्मू। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरदासपुर हमले और सीमा पर लगातार हो रही घुसपैठ के बाद एक बार फिर आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड हुई है। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाडा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों के साथ रातभर चलीं मुठभेड में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं।
वहीं, सेना ने दो आंतकवादियों का मार गिराया है। रक्षा विभाग के मुताबिक तंगधार इलाके में एलओसी के करीब हुई एक मुठभेड में एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हुए हैं। शनिवार शाम शुरू हुई मुठभेड रविवार सुबह तक चलती रही। इसमें सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से दाखिल हुए भारी हथियारों से लैस पांच-छह आतंकवादियों के एक समूह ने शनिवार को नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों को ललकारा। अतिरिक्त पैरा कमांडो मुठभेड स्थल पर पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी भी कई आतंकियों के भाग जाने की खबर है। जिसके लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

Next Story