मेक इन इंडिया पर थलसेना का सम्मेलन 7 सितम्बर से


नई दिल्ली। रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थल सेना एक मेक इन इंडिया सम्मेलन का आयोजन आगामी सात और आठ सितम्बर को आयोजित कर रही है । उत्तरी कमान के सैन्य मुख्यालय उधमपुर में आयोजित होने वाले सम्मेलन का उद्घाटन उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट-जनरल डी एस हुड्डा करेंगे।
जानकारी के अनुसार सम्मेलन का उद्देश्य स्वदेशी उद्योगो को इस तरह से बढ़ावा देने है, जिससे इन्हें वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनाया जा सके और प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, मूल्य निर्धारण और गुणवत्ता मानकों के तौर पर इनका विस्तार हो सके। दो दिवसीय सम्मेलन में उत्तरी कमान के अधिकारियों के साथ डीआरडीओ, सेना के अधिकारियों के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की लगभग अस्सी कम्पनियां, उपकरण निर्माता तथा कॉर्पोरेट कम्पनियां भी हिस्सा लेगी

Next Story