उत्पीडऩ के खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करेंगे अभियन्ता

मुख्य अभियंता कार्यालय पर सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने दिया दो दिवसीय धरना

झाँसी। विभिन्न मांगों को लेकर सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियरों ने झांसी मंडल के मुख्य अभियंता बेतवा कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय धरना दिया। धरने के दूसरे दिन मंडल अध्यक्ष इं.हरिओम चक के नेतृत्व में तीनों जिलों के जूनियर इंजीनियर्स और संवर्ग के सहायक अभियंताओं ने धरना स्थल पर उत्पीडऩ के खिलाफ जोरदार संघर्ष करने का संकल्प लिया। सहयोगी मंडल के रुप में चित्रकूट धाम मंडल के जूनियर इंजीनियर भी उपस्थित रहे व उन्होने भी विरोध प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर धरना स्थल पर संघ के प्रांतीय प्रमुख सलाहकार इंजीनियर आर.के. कौशिक ने प्रमुख अभियंता द्वारा रु. 2 लाख के सहायक अभियंता स्तर के अनुबंधों के विरुद्ध उत्पीडऩात्मक कार्यवाही की निंदा की और संगठित होकर जोरदारी से इसका विरोध करने का आव्हान किया। संघ के अतिरिक्त महासचिव (मध्य) इंजीनियर हबबी अहमद ने मुख्य अभियंताओं को चेतावनी दी की अगर मंडल स्तर की जूनियर इंजीनियर की समस्याओं का निराकरण पन्द्रह दिवस में नहीं हुआ तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। प्रांतीय पदाधिकारी इं.संजीव शुक्ला तथा मंडल प्रमुख सलाहकार प्रोन्नत सहायक अभियंता इं.जे.पी. कटारे ने उत्पीडऩ की कार्यवाही की निंदा की और संघर्ष पर जोर दिया। विभिन्न प्रोन्नत सहायक अभियंताओं और जूनियर इंजीनियर्स ने अपनी समस्याओं पर चर्चा की और समाधान के उपाय दिये।
वक्ताओं ने मुख्य रुप से इं. डीएस कुशवाहा, इं.विनोद खरे, इं.हेमंत कुमार, इं.गुरूप्रसाद, इं.जीपी चतुर्वेदी, इं.लखनलाल वर्मा, इं.विजय सिंह, इं.अशोक सिंह इत्यादि शामिल रहे। धरने पर इं. नाहर सिंह, इं.साकेत चतुर्वेदी, इं.बिन्द्रा प्रसाद, इं.केएन नकवी, इं.डीपी मिश्रा, इं.अशोक सक्सेना, इं.रुपेश कुमार पाण्डेय, इं.हरहर यादव, इं.ईश्वर प्रसाद शुक्ला, इं.डीएस बुंदेला, इं.सूर्यप्रताप सिंह भी शामिल रहे। धरने का संचालन इं.विनय देव तिवारी ने एवं आभार इं.हरिओम चक ने व्यक्त किया।

Next Story