पेस ने रचा इतिहास,हिंगिस के साथ मिलकर जीता मिश्रित युगल का खिताब

पेस ने रचा इतिहास,हिंगिस के साथ मिलकर जीता मिश्रित युगल का खिताब
X

न्यूयार्क। भारत के अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस ने स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ इतिहास रचते हुए अमेरिकी ओपन के मिश्रित युगल का खिताब जीत लिया है। चौथी वरीयता प्राप्त पेस और हिंगिस की जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में अमेरिका के बेथानी मैटेक सैंड्स और सैम क्वेरी को 6-4, 3-6 और 10-7 से हराया। इस जीत के साथ ही पेस ओपन खिताब में मिश्रित युगल का खिताब सर्वाधिक बार जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
42 वर्षीय पेस अब तक नौ ग्रैंड स्लैम मिश्रित युगल खिताब जीत चुके हैं और अपने पूर्व पार्टनर महेश भूपति को पीछे छोड़ चुके हैं जिनका रिकॉर्ड आठ खिताबों का है। पेस से आगे अब सिर्फ मार्टिना नवरातिलोवा हैं जिन्होंने 10 बार मिश्रित युगल की ट्रॉफियां जीती थीं। इन 10 में से दो ट्रॉफियां उन्होंने पेस के साथ जीती थीं जब इन दोनों खिलाड़ियों ने 2003 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन जीता था।

Next Story