रेल कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं कर सकेंगे स्मार्ट फोन का उपयोग
भोपाल। ड्यूटी के समय रेल कर्मचारी अगर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सक्रिय रहते है, तो रेलवे उन पर कार्रवाई करेगा। रेलकर्मियों के ड्यूटी समय का पूरा उपयोग करने के लिए रेलवे ने स्टाफ के ऑफिस आवर में स्मार्टफोन का उपयोग करने पर पाबंदी लगा दी है। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए है और जल्द ही इसे मंडल स्तर पर लागू कर दिए जाएंगे।
दक्षिण-मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल ने इस संबंध में आदेश जारी कर रेल मंडलों में कमर्शियल विभाग द्वारा प्राथमिक तौर पर इन निर्देशों को लागू किया गया है। आदेश में कहा गया है कि रेलकर्मी स्मार्टफोन के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग भी नहीं कर सकेंगे।
गौरतलब है कि रेलवे के मैदानी अमले का ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन के उपयोग करने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। रिजर्वेशन ऑफिस, जनरल टिकट बुकिंग विंडो, कंट्रोल रूम, फील्ड सेक्शन और रेलवे स्टेशन परिसर के कार्यालयों में रेलकर्मियों का सोशल साइट पर व्यस्त रहना यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।
जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दकी का कहना है कि ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन का उपयोग सही नहीं है। रेलवे बोर्ड का निर्देश अभी मंडल के पास नहीं आया है, आने पर अमल किया जाएगा।