दीनों पर दया ही दीनदयाल : शाक्य
गरीब कल्याण वर्ष के तहत अन्त्योदय दिवस आयोजित
गुना। दीनदयाल का आशय है दीन की सुनो और दयालुता दिखाओ। यहीं भाजपा के प्रेरणास्त्रोत पं. दीनदयाल उपाध्यक्ष का सपना था कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का कल्याण हो और अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उनका अपनी जीवन तक होम कर दिया। उन्ही के सपने को साकार करने भाजपा सरकार भी यह अंत्योदय दिवस मना रही है। आज हमे यह संकल्प धारण करना चाहिए कि अंत्योदय यानि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का भी उदय हम कर सकें। उक्त आग्रह गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने किया। श्री शाक्य जिला पंचायत के सभाकक्ष में अंत्योदय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।ृृ इस मौके पर कलेक्टर श्रीमन शुक्ला जिपं सीईओ कैलाश वानखेड़े एवं एसडीएम बीडी द्विवेदी सहित तमाम अधिकारी भी मौजूद थे।कलेक्टर श्रीमन शुक्ला ने कहा कि इस वर्ष गरीब कल्याण वर्ष के तहत गरीबों को लाभ पंहुचाना पहली प्राथमिकता है। शासन की अपेक्षाएं बहुत हैं। हमे गरीबी रेखो के लोगों को चिन्हित करना आवश्यक है। कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं और अपात्रों के नाम हटाए जायें। जिपं सीईओ कैलाश वानखेड़े ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर आज गरीब कल्याण वर्ष के तहत अन्त्योदय दिवस मनाया जा रहा है। शासन की 111 योजनाओं के तहत गरीबों के हितार्थ अन्त्योदय मेले आयोजित कर लांभावित किए जाएंगे।