जम्मू-कश्मीर फिर शुरू हुईं इंटरनेट सेवाएं
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में ब्रॉडबैंड आधारित इंटरनेट सेवा और मोबाइल आधारित इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है। आपको बता दें कि बकरीद की सुबह राज्य में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी। ऎसा राज्य में माहौल बिगाडने के लिए इंटरनेट सेवाओं के दुरूपयोग की आशंका को देखते हुए किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) एसजेएम गिलानी ने बताया कि सुरक्षा उपाय के तहत इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया था। ब्रॉडबैंड आधारित इंटरनेट सेवा रविवार रात शुरू हो गई, जबकि मोबाइल आधारित इंटरनेट सेवा सोमवार सुबह 10 बजे से बहाल हुई। जम्मू क्षेत्र में भी मोबाइल ऑपरेटरों को यह निर्देश जारी कर दिया गया है। राज्य में इंटरनेट पर रोक शुक्रवार को बकरीद की सुबह लगाया गया था। हालांकि, इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया से जुडने का भाषण देते हैं, जब कि हम पूरी तरह से इससे कट गए हैं।