दिखने में मासूम, पर दिमाग कम्प्यूटर जैसा
ढाई वर्ष का मासूम मेमोरी के मामले में कम्प्यूटर को देता है मात
दीपक वत्स/कोलारस। कोलारस नगर क ी पुरानी बस्ती पंचमुखी महादेव जी के मंदिर के पास निवास करने वाले पाठक परिवार के ढाई वर्ष के मासूम जिसने अभी तक स्कूल में प्रवेश तक नहीं लिया है के दिमाग की क्षमता यानि मेमोरी अगर कोई देख ले तो अच्छा खासा आदमी हैरान रह जाए।
ढाई वर्ष के मासूम की मेमोरी में उसके दादा ने एक बार जो बता दी वह उसके दिमाग में फीड होकर रह गई। ढाई वर्ष के मासूम बच्चे जिन्हें ठीक से बैठना, मां-बाप का नाम भी याद नहीं हो पाता ऐसी उम्र में 50 मंत्रों को याद रखना, करीब 300 अंग्रेजी के मीनिंग याद रखना, 100 के करीब सामान्य ज्ञान के प्रश्न याद रखना अच्छे-खासे के लिए भी नामुमकिन है। किन्तु यह करिश्मा कोलारस की राई सोसाइटी में पदस्थ सहायक सेकेट्री बृजेश पाठक के पुत्र मिलन पाठक पटवारी टामकी के ढाई वर्षीय चिरंजीव सनातन पाठक उर्फ श्रीधर ने यह करिश्मा करके कोलारस ही नहीं बल्कि सुनने वाले सभी लोगों को चौंका दिया है। विगत दिवस हमारे कोलारस संवाददाता ने जब मासूम बालक को गोद में बैठाकर प्रश्न पूछे तो जवाब सुनकर हैरान रह गए।