दलित छात्र मौत पर सियासत तेज, राहुल गांधी हैदराबाद रवाना

दलित छात्र मौत पर सियासत तेज, राहुल गांधी हैदराबाद रवाना
X

नई दिल्ली। हैदराबाद विश्वविद्यालय के एक दलित छात्र द्वारा कथित तौर पर खुदकुशी के मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज विरोध कर रहे छात्रों से मुलाकात करने जाएंगे। इस मामले में केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस घटना के बाद विवि परिसर में ब़डे पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। दोनों को उनके पदों से हटाने की मांग की जा रही है। तेलंगाना जागृति युवा मंच के कार्यकर्ता हैदराबाद में केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले पर राजनीति तेज हो गयी है। हैदराबाद के सांसद और मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पडे हैं।
उन्होंने आज इस मुद्दे पर सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि रोहित की मौत से पता चलता है कि सरकार का रवैया बेरहम है। रोहित की मौत के पीछे संबंधित केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय का संबंध बताता है कि इनके दिल में लोगों के लिए रहम नाम की चीज नहीं है। वहीं दूसरी ओर खबर है कि आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हैदराबाद जायेंगे जहां दलित छात्र ने खुदकुशी की है। इधर, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पूनिया ने छात्र की कथित आत्महत्या में राजनीति होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आयोग इस मुद्दे को मजबूती से उठाएगा।

Next Story