चार्ज दिया लेकिन रिकार्ड आज तक नहीं
कैसे हो योजनाओं का क्रियान्वयन
कराहल। जिले के कराहल विकासखण्ड में पदस्थ तत्कालीन बीआरसी को अनियमितताओं के चलते भले ही वहां से हटाकर कहीं और भेज दिया गया हो लेकिन आज तक तत्कालीन बीआरसी ने अपनी नवीन पदस्थी पर आये बीआरसी को संबंधित विभाग के रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराया है। ऐसी स्थिति में शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा जिससे कई लेखा संबंधित कार्य अधर में लटके पड़े हैं।
कराहल में पदस्थ तत्कालीन बीआरसी मोहन सिंह गौतम की लगातार मिल रही शिकायतों एवं अनियमितताओं की जांच के चलते जिलाधीश ने अक्टूबर 2015 के अंत में उन्हें बीआरसी पद से हटा दिया था तथा कराहल खण्ड स्त्रोत समन्वयक के पद की जिम्मेदारी व्याख्याता पी.के. श्रीवास्तव को सौंपी गई थी। इस मामले में तत्कालीन बीआरसी ने 2 नवम्बर 2015 को चार्ज तो नए बीआरसी श्री श्रीवास्तव को दे दिया था, लेकिन विभागीय फाइलें व लेखा संबंधी रिकार्ड उन्होंने आज तक नए बीआरसी को नहीं सौंपे। ऐसी स्थिति के चलते जहां शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा। वहीं तमाम लेखा संबंधित कार्य अधर में लटके पड़े हैं।
इनका कहना है
मैंने रिकार्ड के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
पी.के. श्रीवास्तव
बीआरसी कराहल
मैं कराहल बीआरसी कार्यालय में चार बार रिकार्ड का चार्ज देने जा चुका हूंं, वहां के बीआरसी मिलते ही नहीं है।
मोहन सिंह गौतम
तत्कालीन बीआरसी, कराहल