दांतरदा सहकारी संस्था को नोटिस
श्योपुर। उपसंचालक कृषि एसके माहौर द्वारा वृहत्ताकार सहकारी संस्था मर्यादित दातरदाकलां को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उपसंचालक कृषि एवं उर्वरक निरीक्षक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने गत 12 जनवरी को यूरिया उर्वरक अमानक स्तर के बेचे जाने की शिकायत के संबंध में दुकान व गोदाम का निरीक्षण किया।
दुकान के रिकार्ड का अवलोकन करने पर मूल्य सूची स्कंध एवं विक्रय दर बोर्ड पर प्रदर्शित नहीं किया जाना तथा गोदाम में उर्वरक का वैज्ञानिक तरीके से भण्डारण नहीं पाया गया। इसी प्रकार 11 दिसम्बर 2015 को रासायनिक उर्वरक यूरिया मात्रा 33 टन आवक पंजी में इन्द्राज की गई लेकिन डिलेवरी मैमो प्रस्तुत नहीं किया गया साथ ही निर्धारित अभिलेखों का उर्वरक निरीक्षण से प्रमाणित नहीं करना तथा यथासमय प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत न करना पाया गया इस पर संस्था को तीन दिवस के अंदर अपना उत्तर ठोस प्रमाण के प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं अन्यथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।