फाइटर क्लब देगा 51 हजार रूपए

नि:शुल्क विवाह समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

ग्वालियर। बसंत पंचमी 12 फरवरी को कटोराताल के सामने मैदान पर गरीब वर-वधु के नि:शुल्क विवाह समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जन उत्थान न्यास की बैठक में विचार-विमर्श किया गया।विवाह समारोह में 51 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधेगे। बैठक की अध्यक्षता जन उत्थान न्यास के अध्यक्ष डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने की। जन उत्थान न्यास द्वारा आयोजित नि:शुल्क विवाह समारोह में सहयोग देने के लिए बड़ी संख्या में लोग बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हंै। आयोजन समिति की बैठक में भाजपा पार्षद धर्मेन्द्र तोमर (गुड्डू) ने आयोजन में नगर पालिक निगम और स्वयं के द्वारा भरपूर सहयोग देेने की बात कही। उन्होंने कहा कि आयोजन में समिति जो भी सहयोग चाहेगी वो हम करेंगे। आयोजन समिति के रविन्द्र सिंह राजपूत, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, नगर निगम मे नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित ने भी अपने विचार रखे। बैठक का संचालन राजीव चड्ढा ने किया। जबकि आभार पुरूषोत्तम भार्गव ने व्यक्त किया। इस मौके पर फाइटर क्लब के मुखिया मोहन माहेश्वरी एवं संजीव अग्रवाल ने 51,000/-रूपये देेने की घोषणा की। घर-घर जाकर जांच की जा रही है
आयोजन समिति की हुई बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार गरीब वर-वधु से प्राप्त आवेदनों की घर-घर जाकर जांच की जा रही है। इसके लिए भी एक कमेटी गठित की गई है। साथ ही आयोजन में नव दंपत्ति को दिए जाने वाले उपहारों और भोजन आदि की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि वर-वध के परिवार को 25-25 भोजन के कूपन नि:शुल्क दिए जाएंगे। विवाह समारोह 5000 लोगों के भोजन की व्यवस्था की जाएगी।

Next Story