राजद ने बैठक में लिया तलवार वापसी का पुन: संकल्प
झांसी। राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक जिलाध्यक्ष कुं.सत्येन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में महारानी लक्ष्मीबाई की तलवार ग्वालियर नगर निगम के संग्रहालय से वापस झांसी के संग्रहालय में लाये जाने को लेकर राष्ट्रपति द्वारा लिखे गये पत्र पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष कुं. सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि राजद द्वारा लगातार महारानी लक्ष्मीबाई की तलवार नगर निगम ग्वालियर के संग्रहालय से वापस झांसी लाए जाने के लिये आंदोलन के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। राजद द्वारा झांसी की जनता से एक लाख पत्रों पर हस्ताक्षर कराकर ज्ञापन सहित राष्ट्रपति को भेजे गये थे। राष्ट्रपति द्वारा इन पत्रों का संज्ञान लिया गया है और राष्ट्रपति के अंडर सेक्रेटरी द्वारा उ.प्र. के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिये कहा गया है। राजद की बैठक में राष्ट्रपति द्वारा लिखे गये पत्र पर हर्ष व्यक्त किया गया। बैठक में इस बात कर संकल्प लिया गया कि जब तक महारानी लक्ष्मीबाई की तलवार नगर निगम ग्वालियर के संग्रहालय से वापस झांसी नहीं आ जाती ये आंदोलन लगातार जारी रहेगा। राष्ट्रीय जनता दल की बैठक में मुख्य रुप से महमूद खान, जमील अंसारी, मो.नईम मंसूरी, इकरार अली, जामिन हुसैन, शादाब अली, अली हसन राईन, अभय सिंह कुशवाहा, आरिफ शेख, अकील खान, अनवार अहमद मंसूरी, मो. हमीद मंसूरी, सागर कादिरी, विनोद वर्मा, इदरीश खान, लल्लू खां, शाकिर अली, मो.आरिफ कमाल, आनंद अवस्थी, देवेंद्र कुमार, सुधाकर मिश्रा, तहसीन उमर, वेदप्रकाश नामदेव, प्रीतम परिहार, विनोद यादव, सत्येन्द्र राय, प्रियम चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।