दूसरे दिन भी परेशान होते रहे परीक्षार्थी

बीस मिनट की देरी से मिला प्रश्न-पत्र

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा भवन में आयोजित विभिन्न विषयों की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कहीं परीक्षार्थी अपनी सीट ढूंढ़ते दिखे, तो कई परीक्षार्थियों के पास प्रश्न-पत्र देरी से पहुंचा। परीक्षा देने पहुंचे बीए तृतीय सेमेस्टर के दर्शनशास्त्र के परीक्षार्थियों को किसी और विषय का पर्चा थमा दिया गया। जब परीक्षार्थियों ने इसकी जानकारी दी कि उनका आज दर्शनशस्त्र का पर्चा है, तब शिक्षकों द्वारा करीब 20 मिनट की देरी से पर्चा मंगवाया गया।
नकल करते पकड़ी गई छात्रा
परीक्षा के दौरान बीए तृतीय सेमेस्टर की एक छात्रा को नकल करते हुए पकड़ लिया गया। छात्रा एक छोटी सी पर्ची पर उत्तर लिखकर लाई थी। इस पर उसके विरुद्ध नकल प्रकरण बना कर उसे दूसरी उत्तर पुस्तिका दी गई।
पहला पर्चा कहीं और दूसरा कहीं और
जीवाजी विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मनमानी के चलते परीक्षार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्हीआईपीएस महाविद्यालय रायरू का परीक्षा केन्द्र भगवत सहाय महाविद्यालय को बनाया गया था, लेकिन इनकी पहली परीक्षा तो भगवत सहाय महाविद्यालय में ही कराई गई। उसके बाद बदल कर परीक्षा केन्द्र परीक्षा भवन को बना दिया गया, जिससे छात्रों को काफी परेशानी हुई।

Next Story