रद्द हो सकती है भारत-पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता

रद्द हो सकती है भारत-पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता

नई दिल्ली। पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम सामने आने के बाद भारत एवं पाकिस्तान में विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द होने की बात गर्माने लगी है।
जानकारी के अनुसार पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम सामने आने के बाद लगने लगा है कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते। कहा जा रहा है कि अगर पठानकोट हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आती है, तो भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द हो सकती है। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की गई थी। बैठक में इसी माह पाकिस्तान के साथ होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
इससे पहले केन्द्र सरकार ने सोमवार को पाकिस्तान को अल्‍टीमेटम देते हुए कहा है कि पठानकोट हमले की साजिश रचने वाले जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ तुरंत सख्‍त कार्रवाई की जाए अन्यथा दोनों देशों के बीच आगामी पद्रंह जनवरी को प्रस्तावित विदेश सचिव स्‍तर की वार्ता रद्द की जा सकती है।

Next Story