पाक-अमेरिका को थी पठानकोट आतंकी हमले की सूचना : स्वामी

पाक-अमेरिका को थी पठानकोट आतंकी हमले की सूचना : स्वामी
X

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले की पूर्व सूचना को लेकर पाकिस्तान और अमेरिका की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
भाजपा नेता और सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि यह जिज्ञासा पैदा करने वाला तथ्य है कि पाकिस्तान को इस आतंकी हमले के विषय में पहले से पता था। अमेरिका को भी इसकी अग्रिम सूचना थी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अ​मेरिका ने भारत को इसकी सूचना दी। स्वामी ने कहा कि ऐसी सूचना होने के बाद भी इसे रोकने के लिए अथवा भारत को आगाह करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जानकारी हो कि पठानकोट हमले को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने दावा किया था कि भारत ने जो सबूत पाकिस्तान को दिए हैं, उन सबूत की जांच की जा रही है। जांच के बाद पाकिस्तान की ओर से आतंकियों पर कार्रवाई की जाएगी। किर्बी ने यह भी दावा किया था कि पाकिस्तान सरकार ने सार्वजनिक और निजी रुप से कहा है कि वह अपने आतंकवादी विरोधी अभियान के तहत आतंकवादी समूहों के बीच अंतर नहीं करेगी। अमेरिका ने पाकिस्तान सरकार से इस विषय पर बात की है और अमेरिका को उम्मीद है कि पाकिस्तान इस मामले में ठीक उसी प्रकार कार्रवाई करेगा, जैसा उसने कहा है।

Next Story