दीपिका पादुकोण फरवरी में शुरू करेंगी हॉलीवुड प्रोजेक्ट

दीपिका पादुकोण फरवरी में शुरू करेंगी हॉलीवुड प्रोजेक्ट
X

मुंबई। हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण हॉलीवुड का रुख करने वाली हैं और उनकी पहली फिल्म होगी सुपरस्टार विन डिजल के साथ। इसको लेकर दोनों की एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी, जिसमें विन डीजल बैक से नजर आ रहे थे। खैर, अब इस खबर की पुष्टि भी हो चुकी है अच्छी बात यह है कि जल्द ही वो इसे शुरू करने जा रही है।
दीपिका फरवरी से हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर देंगी। विन डीजल स्टारर मूवी 'जेंडर केज रिटर्न्स' यह फिल्म अगले महीने शुरू होगी।
निर्देशक डीजे कारुसो ने बताया 'यह 'ट्रीपल एक्स' मूवी की तीसरी किश्त होगी। इसकी शूटिंग 13 जनवरी से शुरू हो जाएगी। मगर इंडियन एक्ट्रेस टीम के साथ फरवरी में जुड़ेंगी।'
कारुसो ने बताया 'हम जनवरी में फिल्म शुरू करेंगे। वो फरवरी में आएंगी।'
टि्वटर पर फैन्स के सवालों का जवाब देने के दौरान कारुसो ने इस बात का खुलासा किया। फिल्म में जेट ली और टोनी जा भी नजर आएंगे। मेकर्स इस फिल्म को स्प्रिंग में पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।

Next Story