नपा आधिपत्य के बोर पर दबंगों का कब्जा
![](/images/details_page_logo.png)
क्षेत्रवासियों को नहीं भरने दे रहे पानी
शिवपुरी। वार्ड क्रमांक 38 में टीव्ही टावर रोड पर दुबे नर्सिंग होम के पास नपा द्वारा कराये गए वोर पर गली के कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिससे क्षेत्रवासियों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में वहां की जनता पानी को तरस रही है। जिसकी शिकायत नागरिकों ने नपा प्रशासन से की। लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है।
विदित हो कि नपा द्वारा दुबे नर्सिंग होम के पास एक बोर खनन कराया लेकिन उसमें पानी कम होने के कारण कम होने के कारण सप्लाई नहीं हो पा रही। जिसे देखते हुए गली के दस लोगों ने मिलकर 500-500 रूपए एकत्रित किये और बोर में ब्लास्ट कराया जिससे पानी बढ़ गया और नपा ने उस बोर में मोटर डलबा दी, लेकिन जिन लोगों ने चंदा एकत्रित कर ब्लास्टिंग कराई थी। उन लोगों ने उस बोर पर अपना कब्जा जमा लिया और ताला लगा दिया। ऐसी स्थिति में कॉलोनी के अन्य लोग वहां से पानी नहीं भर पा रहे हैं, कई लोगों ने उन दबंगों का विरोध किया तो उन्हें बताया गया कि उसमें स्टार्टर कट आउट नहीं है। जिस कारण वोर बंद पड़ा है। जबकि उन दबंगों द्वारा अपने निजी कनेक्शन कर लिये गए हैं जिससे वह अपनी जरूरत अनुसार पानी भर लेते हैं, पीडि़त कॉलोनी वासियों का आरोप है कि नपा द्वारा जिसे पंप अटेंडर बनाया गया है वह दबंगों से मिलकर उन्हें पानी नहीं भरने देता है।