पंजाब मेल व दक्षिण एक्सप्रेस में बढ़ेंगी सीटें
ग्वालियर,न.सं.। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ‘मॉडिफाइड माय कोच योजना’के तहत अब ट्रेनों के कोच में बदलाव शुरू कर दिया है। इसके तहत फिलहाल ग्वालियर से निकलने वाली दो ट्रेनों में सीटें बढ़ाई जाएंगी। साथ ही अन्य लंबी दूरी वाली ट्रेनों में भी जल्द ही बदलाव किया जाएगा। रेलवे द्वारा पंजाब मेल व दक्षिण एक्सप्रेस में 80 सीटों वाले कोच लगाए जाएंगे। रेल बजट के दौरान ‘मॉडिफाइड माय कोच योजना’की घोषणा हुई थी। अभी तक ट्रेनों में कुल 72 बर्थ का एक कोच होता था। लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब टे्रनों में 80 बर्थ तक का कोच लगाया गया है।
अन्य ट्रेनों में भी होगा बदलाव
योजना के तहत अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यह बदलाव जल्द ही किया जाएगा। लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को कम सीट होने के कारण काफी असुविधा होती थी। 8 सीटों के बढऩे के बाद अब 8 और यात्री उसी ट्रेन में सफर कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि कामायनी एक्सप्रेस में आरक्षण की अधिक संख्या होती थी। सीटों के अभाव के कारण यह निर्णय लिया गया है। अब रेलवे ऐसी ही ट्रेनों को चिन्हित कर रहा है।
यह होंगे फायदे
ज्यादा यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
समय की बचत होगी।
आरक्षण का कोटा भी बढ़ेगा।
रेलवे प्रशासन की आय बढ़ेगी।