देवी चित्रलेखा जी के प्रवचन की बहेगी गंगा
श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ 15 नवम्बर से गौड़ बाबा आश्रम में
झांसी। श्री गौड़ बाबा सिद्ध आश्रम खाती बाबा में देश की प्रख्यात प्रवचनकर्ता देवी चित्रलेखा के मुखारबिन्द से प्रवचनों की गंगा 15 नवम्बर से बहेगी। सात दिवसीय इस कार्यक्रम में अपरान्ह दो बजे से प्रवचन के कार्यक्रम होंगे। यह जानकारी एक पत्रकार वार्ता में आचार्य विनोद चतुर्वेदी व सियाशरण चतुर्वेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि श्री गौड़ बाबा सिद्ध आश्रम में इस प्रकार का धार्मिक आयोजन पिछले बीस वर्ष से लगातार हर वर्ष हो रहा है। जिसमें मृदुलकांत जी व देवकीनंदन ठाकुर जैसे विद्वानों के प्रवचन हो चुके हैं, उसी श्रंखला में यह आयोजन किया जा रहा है। इस बार देवी चित्रलेखा जी के प्रवचन होंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में 15 नवम्बर को प्रात: नौ बजे भारत माता मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी।
इस यात्रा में हाथी, घोड़े, बग्घी शामिल रहेंगे, जिन पर धर्म गुरु सवार रहेंगे। यात्रा में पांच सौ एक महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर चलेंगी।
आचार्य विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज कल्याण के भाव को लेकर किया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से धार्मिक चेतना का उदय होता है। हम जानते हैं कि सत्संग जीवन को सुधारने की एक ऐसी विधा है, जिसका सानिध्य प्राप्त करने से व्यक्ति के जीवन में सार्थकता का प्राकट्य होता है। व्यक्ति को अपने जीवन में सत्संग का सानिध्य अवश्य प्राप्त करना चाहिए। सत्संग से बुराइयों का शमन होता है। उन्होंने यह भी बताया कि गौड़ बाबा सिद्ध स्थान के दर्शन से कई लोगों की मनोकामना पूरी हुई है। विदेशों से भी सिद्ध बाबा के नाम से पत्र भेजकर आशीर्वाद लेते हैं।
पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम अध्यक्ष मैथिली मुदगिल, मुख्य यजमान रामआसरे गुप्ता, समाजसेवी राकेश सेन, राघवेन्द्र सिंह भदौरिया, फूलचंद द्विवेदी, देवेन्द्र रायकवार, दिलीप मुदगिल आदि उपस्थित रहे।