प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में कुरैशी, कहा- वन इलेक्शन की बात बेहतरीन
नई दिल्ली| पू्र्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने लोकसभा चुनाव और राज्य विधानसभाओं के चुनाव साथ-साथ कराने के विचार को बेहतरीन सोच करार दिया है| कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव साथ साथ कराने का विचार दिया है। इस मुद्दे को फिलहाल कानून मंत्रालय देख रहा है। वन नेशन, वन इलेक्शन नामक संगोष्ठी में बोलते हुए कुरैशी ने कहा कि इस व्यवस्था को लागू करने से पहले नेताओं और नीति निर्माताओं को कई मुददों का निवारण करना होगा।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार केंद्रीय पुलिस बलों के अधिक बटालियन बनाने में अधिक निवेश करे तो आयोग चुनाव कराने में लगने वाले समय को काफी हद तक कम कर सकता है. आपको बता दें कि कानून मंत्रालय की स्थायी संसदीय समिति ने पिछले साल दिसंबर में अपनी रिपोर्ट में लोकसभा और राज्यसभा चुनाव साथ साथ कराए जाने की सिफारिश की थी. इसके बाद कानून मंत्रालय ने चुनाव आयोग से उसके विचार मांगे थे। आयोग ने इस विचार का समर्थन करते हुए स्पष्ट किया कि इस पर खर्च अधिक आयेगा और कुछ राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल बढ़ाने या घटाने के लिए संविधान में संशोधन करना पड़ेगा।
चुनाव आयोग ने मई में कानून मंत्रालय को दिए अपने जवाब में कहा कि वह इस प्रस्ताव का समर्थन करता है लेकिन इस पर 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा। चुनाव आयोग ने सरकार तथा समिति को बताया कि एक साथ चुनाव कराने के लिए बहुत बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें तथा वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) मशीनें खरीदनी होंगी। आयोग ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ साथ कराने के लिए ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनें खरीदने के वास्ते 9,284.15 करोड़ रुपये की जरूरत होगी।