मामा माणिकचंद्र बाजपेयी पत्र लेखन सम्मान

मामा माणिकचंद्र बाजपेयी पत्र लेखन सम्मान
X

समारोह एवं संवाद 8 जनवरी को, प्रविष्टियां आमंत्रित



मामा माणिकचंंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास ग्वालियर द्वारा मूर्धन्य पत्रकार, राष्ट्रवादी चिंतक व समाजसेवी स्व. मामा माणिकचंद्र वाजपेयी की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला प्रदेश स्तरीय पत्र लेखन सम्मान समारोह एवं पत्रलेखन प्रतियोगिता व कार्यशाला का आयोजन इस वर्ष 8 जनवरी को किया जाएगा। इस हेतु न्यास ने प्रविष्टियां आमंत्रित करने की तिथि तय कर दी है।
यह जानकारी न्यास के अध्यक्ष दीपक सचेती ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पत्रलेखन प्रतियोगिता हेतु लेखकों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। जो भी पत्र लेखक इसमें भाग लेना चाहते हैं वर्ष 2016 में प्रकाशित अपने दो सर्वश्रेष्ठ पत्रों की कटिंग कम से कम तीन सेट बनाकर डाक से प्रेषित कर सकते हैं। पत्रों की कॉफी वाट्स एप से भी प्रेषित की जा सकती है।
इसके लिए अंतिम तिथि 1 जनवरी रखी गई है। पत्र लेखक अपनी प्रविष्टि निम्न स्थानों पर भेज सकते हैं। राष्ट्रीय साहित्य भंडार राष्ट्रोत्थान न्यास माधव कॉलेज के सामने नई सड़क ग्वालियर, स्वदेश 53 जयेन्द्रगंज लश्कर ग्वालियर, इत्र भंडार (रजि.) महाराज बाड़ा, श्रीराम होम्योपैथिक चिकित्सा केन्द्र जैन मंदिर संतर मुरार, छाया प्रति
वाट्स एप पर निम्न मोबाइल नंबरों 9425481722, 860266696 पर भेजी जा सकती है
पत्रों की प्रति ईमेल [email protected], [email protected] पर भी भेजी जा सकती हैं।

विशेषज्ञों की चयन समिति तीन सर्वश्रेष्ठ पत्रों का चयन करेगी इनके पत्र लेखकों को पुरस्कार व साहित्य देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी पत्र लेखकों को न्यास द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएंगे।


निवेदक

अध्यक्ष
मामा माणिकचंद्र वाजपेयी
स्मृति सेवा न्यास, ग्वालियर
Next Story