दादा बाबूराम जी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आज से
झांसी। महान लोकतंत्र सेनानी स्व. दादा बाबूराम एम.काम. पूर्व मंत्री उ.प्र. सरकार की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर 16 दिसंबर को संपूर्ण बुन्देलखण्ड में सिविल अस्पताल में भरती गरीब मरीजों को फल का वितरण किया जाएगा।
दादा के पुत्र इंजी. राकेश गुप्ता ने बताया कि 17 दिसंबर को नीमा के चिकित्सकों के द्वारा झांसी के चार स्थानों इलाइट चौराहा, हाट का मैदान नगरा, उन्नाव गेेट पुलिस चौकी एवं कारगिल पार्क सीपरी बाजार में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा तथा गिरीश सक्सेना राष्ट्रीय सचिव लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद ने बताया कि 18 दिसंबर को दादा की पुण्यतिथि में स्मारिका का विमोचन रामाशीष की अध्यक्षता में रविदास महरोत्रा कैबिनेट मंत्री उ.प्र. सरकार द्वारा किया जाएगा।
डा. धन्नूलाल गौतम ने दादा की स्मृति में भजन संध्या का आयोजन राधिका मण्डपम ग्वालियर रोड में होना बताया है। इस मौके पर कुंजबिहारी गुप्ता एवं नरोत्तम स्वामी उपस्थित रहे।