मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं का उनके प्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ

मथुरा। प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लगने की सुगबुगाहट होते ही समाजवादी सरकार ने जनहितकारी योजनाओं सहित मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्टों के लोकार्पण की झड़ी लगा दी है। आज शहर के बीएसए कालेज में जिला प्रशासन द्वारा एक समारोह का आयोजन कर मुख्यमंत्री के खास माने जाने वाले सपा नेता व विधायक ठा. उदयवीर सिंह एवं संजय लाठर द्वारा 8 विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रों को स्वीकृति पत्र वितरण कराया। इस दौरान नेताद्वय ने डायल-100 सेवा के तहत जनपद को 70 के सापेक्ष मिली 49 गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बीएसए कालेज में आयोजित समारोह के दौरान पुत्री शादी अनुदान योजना, सपा पेंशन योजना, लैपटॉप, साईकिल वितरण, ई-रिक्शा वितरण, महारानी लक्ष्मीबाई सम्मान, बहुउद्देशीय सचल पशु चिकित्सा सेवा सहित 8 योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

इस मौके पर ठा. उदयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने सरकारी खजाने का मुंह जनता के लिए खोला है। 2012 में सरकार बनते ही योजनाओं से प्रदेश की जनता को लाभान्वित करने के लिये शुरू किया गया अभियान अनवरत रूप से जारी है। मुख्यमंत्री द्वारा धर्मनिरपेक्षता के आधार पर विभिन्न योजनाओं के जरिए पात्रों को लाभान्वित करने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने डायल 100 सेवा को मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच का नतीजा बताते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार की चिकित्सा के क्षेत्र सचल चिकित्सा का वाहन 102-108 एंबूलेंस सेवा से अंतिम पायदान पर आने वाला आदमी भी लाभांवित रहा है, उसी तरह आम आदमी तक पुलिस की पहुंच बनाने के दिशा डायल-100 सेवा शुरू की गई है। इस सेवा के जरिए कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या का निदान करा सकता है। दुर्घटना हो या फिर किसी भी प्रकार का संकट, पुलिस चंद मिनटों में पीडित के पास पहुंच कर उसकी समस्या सुनकर तत्काल निदान कराएगी।
संजय लाठर ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश में विद्युत संकट को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदम को अभूतपूर्व बताया।

जिलाधिकारी नितिन बंसल ने योजनाओं के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि समस्त योजनाओं के लिए प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में धन है। पात्रों को प्रत्येक योजना का लाभ मिलेगा। समारोह में एससपी मोहित ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन सपा नेता डा. अशोक अग्रवाल ने दिया। मंच पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष वर्मा, सपा नेता तनवीर अहमद, प्रदीप चौधरी, ठा. किशोर सिंह, सौरभ चौधरी, रवि यादव आदि मौजूद रहे।

Next Story