नूतन महाविद्यालय में जींस-टीशर्ट पर प्रतिबंध के विरोध में उठे सुर

भोपाल। शहर के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार नूतन कॉलेज में एक बार फिर ड्रेस कोड लागू करने का विरोध शुरू हो गया है। सरोजनी नायडू महाविद्यालय (नूतन कॉलेज) ने की छात्राओं के लिए पोशाक कोड लागू करने का फैसला किया है। इससे पहले भी इस महाविद्यालय में पोशाक कोड को लेकर हंगामा होता रहा है। सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं को कहना है कि 3 महीने बाद उनका कोर्स पूरा हो जाएगा, इसलिए कम समय के लिए वे ड्रेस कोड फॉलो नहीं करेंगी। उधर, कॉलेज प्रबंधन ने 1 जनवरी से ड्रेस कोड लागू करने का आदेश जारी किया है।

साल 2010 में जारी किया था ये आदेश
इससे पहले साल 2010 में नूतन कॉलेज में शिक्षकों के जींस पहनने पर पाबंदी लगा दी गई थी। इसके पीछे प्रबंधन का मानना था कि महिला शिक्षकों के जींस-टीशर्ट व जींस-कुर्ता पहनकर आने पर शिक्षक व छात्राओं में कोई फर्क नहीं रह जाता इसलिए शिक्षिकाओं के जींस पहनने पर पाबंदी लगाने के साथ उन्हें साड़ी पहनने के निर्देश दिए गए थे।

Next Story