पॉलीथिन मुक्त बनाने का लें संकल्प: मेनन

600 युवकों का होगा प्रशिक्षण वर्ग

भोपाल। प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश स्वामी विवेकानंद के इस कथन को सार्थक करने जा रहा है कि ''21वीं शताब्दी में भारत विश्व गुरू होगा। इस मिशन में देश के युवकों की भूमिका अपने आप सामने आती है और उन्हें अपने भूमिका में खरा सिद्ध होना पड़ेगा। उन्होनें कहा कि युवा का अर्थ ही दायित्व है। उन्होनें युवा मोर्चा को आने वाले किसान महासम्मेलन, इसके पूर्व 11 फरवरी को समर्पण दिवस पर आजीवन सहयोग निधि संग्रह, मथुरा में आयोजित युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेषन की जिम्मेदारियों से अवगत कराया और कहा कि युवक कुछ ऐसा करतब कर दिखायें कि जिससे देष में मध्यप्रदेश का युवा मोर्चा चर्चा का विषय बन सके। उन्होनें कहा कि सिंहस्थ को पॉलिथीन मुक्त बनानें के लिए मोर्चा के सभी 56 संगठनात्मक जिला अध्यक्ष विचार-विमर्श करें और अपने संसाधनों से कपड़े की थैलियां तैयार कर सिंहस्थ में पहुंचनें वाले यात्रियों से पॉलिथीन लेकर उन्हें कपड़े की थैलियां भेंटकर उनका हृदय परिवर्तन करें। उन्होनें कहा कि आजीवन सहयोग निधि संग्रह 11 फरवरी समर्पण दिवस पर युवा मोर्चा कार्यकर्ता अपने साथ नये-नये चार सदस्यों को लाकर उन्हें समर्पण निधि में भागीदार बनायें और प्रदेष भर चलने वाले कार्यक्रमों में इन नये आजीवन सदस्य निधि दाताओं को आमंत्रित करनें का सिलसिला आरंभ करें, इससे पार्टी का विस्तार होगा।
युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव विनोद खंडारी ने इस अवसर पर बताया कि मध्यप्रदेश से मथुरा में आयोजित किये जा रहे युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदेश के सभी 56 संगठनात्मक जिलों से कार्यकर्ता पहुंचेंगे और उन्हें पार्टी संगठन, संविधान, सांस्कृतिक परिवेश के साथ ही प्रौद्योगिकी और तकनीक की नई विद्याओं से अवगत कराया जायेगा। राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह सहित केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, देश के मूर्धन्य तकनीकी विशेेषज्ञ और अन्य सभी विद्याओं के जानकार भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। श्री खंडारी ने मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा के कार्य को श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सौभाग्यशाली है, जिसे शिवराज सिंह चौहान जैसा मुख्यमंत्री, नंदकुमार सिंह चौहान जैसा कुशल संगठक और अरविन्द मेनन जैसा संगठन का शिल्पकार मिला है। उन्होनें आशा व्यक्त की है कि राष्ट्रीय अधिवेशन में मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे और यह अधिवेशन उन्हें एक प्रशिक्षण साबित होगा।

Next Story