उद्योग मंत्री श्रीमती सिंधिया की पहल पर

अधिकारियों का दल जयपुर के देव स्थानों का करेगा अवलोकन

शिवपुरी। जिले के देव स्थानों के अच्छे प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाए प्राप्त हो। इसके लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी रूपेश उपाध्याय के नेतृत्व में लघु उद्योग निगम एवं नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अभियंताओं एवं आर्किट्रेक्चर का दल जयपुर राजस्थान के लिए आज रवाना हुआ जो जयपुर के आयुक्त देवस्थान राजस्थान सरकार से भेंट कर राजस्थान में देवस्थानों पर प्रबंधन साफ-सफाई, प्रकाश सौन्दर्यीकरण, श्रद्धालुओं को ठहरने जैसी सुविधाओं पर चर्चा कर जानकारी लेंगे।
प्रदेश की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री और शिवपुरी की विधायक श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गत दिनों नगर में विकास कार्यों के अवलोकन के दौरान नगर पालिका के अधिकारी को शिवपुरी एसडीएम के नेतृत्व में जयपुर राजस्थान जाकर देवस्थानों का भ्रमण एवं श्रद्धालुओं को प्रदाय की जा रही सुविधाओं का अवलोकन कर अधिकारियों से चर्चा करने के निर्देश दिए थे।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी रूपेश उपाध्याय ने बताया कि अधिकारियों का दल आयुक्त देवस्थान (राजस्थान) सरकार से चर्चा कर देव स्थानों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को प्रदाय की जा रही सुविधाओं की जानकारी लेगा। यह दल जयपुर के देव स्थानों के साथ सड़कों, चौराहो का सौंदर्यकरण, स्पोर्ट, कॉम्पलेक्स आदि के बारे में जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे। दल के सदस्य भ्रमण के दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया से मिलकर 'म.प्र. के देव स्थानों का प्रबंधन एवं परिचयÓ पुस्तक भेंट करेंगे। दल के सदस्य के रूप में लघु उद्योग निगम से रविन्द्र वर्मा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी मुकेश जैन, नगर पालिका शिवपुरी के सहायक यंत्री सतीश निगम, महामंत्री नवनीत शर्मा, नगर पालिका शिवपुरी के आर्किट्रेक्चर आशीष सेठ शामिल थे।
सिंधिया आज विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे
शिवपुरी। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 फरवरी को प्रात: 10 बजे जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे।

Next Story