पहले भिंड-कोटा पैसेंजर दौड़ेगी इटावा तक

20 फरवरी को सुबह 11 बजे रेल राज्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

ग्वालियर। भिण्ड-कोटा पैंसेजर को इटावा के लिए हरीझण्डी दिखाकर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा व केन्द्रीयमंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर 20 फरवरी को सुबह 11 बजे रवाना करेंगे। इस अवसर पर भिण्ड सांसद भागीरथ प्रसाद सहित मध्यप्रदेश शासन के मंत्री व अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। इस सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड से मण्डल कार्यालय को गाड़ी संचालन के संबध में पत्र जारी कर दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भिण्ड पहुंचे और वहां तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भिण्ड से इटावा तक के ट्रेक का निरीक्षण कर अन्य सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार इसी क्रम में बुधवार की सुबह मण्डल प्रबंधक एसके अग्रवाल भिण्ड पहुंचेगे और ट्रेन संचालन की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण करेंगे। गाड़ी संचालन की तिथि नजदीक होने के कारण प्रबंधक व मण्डल प्रबंधन ने तैयारियां तेज कर दीं हैं। मंगलवार को रेलवे अधिकारियों के बीच इस बात को लेकर भी चर्चा होती रही कि ट्रेन के संचालन कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होगा और किसे आमंत्रण देना है।
शताब्दी से स्टेशन पहुंंचेंगे रेल राज्यमंत्री
सूत्र बताते हैं कि रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा शनिवार की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से स्टेशन पर पहुंचेगें। यहां से वह रेलमार्ग द्वारा डीआरएम स्पेशल ट्रेन से भिण्ड की ओर रवाना होंगे, सुबह ठीक 11 बजे वह भिण्ड-कोटा पैंसेजर को हरीझण्डी दिखाकर इटावा के लिए रवाना करेंगे। इसके लिए नए कोच तैयार किए जा रहे हैं। जिन पर रंग-रोगन किया जा रहा है।
इन्होंने कहा
रेल राज्यमंत्री से भेंट हुई थी , वह शनिवार की सुबह भिण्ड पहुंचेगें और 11 बजे यात्री ट्रेन को इटावा के लिए हरीझण्डी दिखाएंगें।
भागीरथ प्रसाद
सांसद,भिण्ड
रेलवे बोर्ड से अभी पत्र नहीं मिला है। संभवत: बीस फरवरी को इटावा के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी।
विजय कुमार
सीपीआरओ

Next Story